PM Vishwakarma Yojana के तहत आपको भी मिल सकता है लाखों का लोन, आज ही करें अप्लाई

देश, व्यापार

इंटरनेट डेस्क। देश के लोगों और कामगारों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन करती है और ऐसी ही एक योजना सरकार ने पिछले साल शुरू की थी जिसका नाम है पीएम विश्वकर्मा योजना। इसे पारंपरिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। 

इस योजना के जरिये एक तरफ नया बिजनेस को शुरू करने में आर्थिक मदद मिलती है तो दूसरी तरफ यह कारीगरों और शिल्पकारों आर्थिक मदद देता है। इस स्कीम में दो चरणों में लोन दिया जाता है। पहले चरण में 1 लाख रुपये का तो दूसरी चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।

कौन उठा सकता है लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार,सुनार हैं, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, फिशिंग नेट बनाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, जूता बनाने वाले कारीगर, नाव बनाने वाले, राजमिस्त्री, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले लोग उठा सकते है। 

Back to Top