महंगाई ने तोड़ा 24 सालो का रिकॉर्ड
व्यापार May 17, 2022भारत में महंगाई (Inflation In India) की बढ़ती रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. खुदरा महंगाई (Retail Infaltion) पहले से ही 8 वर्षों के उच्च स्तर पर है. अब थोक महंगाई (Wholesale Inflation) ने भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है और यह छलांग लगाकर 15 फीसदी के पार पहुंच गई है. वर्ष 1998 के बाद ऐसा पहली दफा हुआ है, जब थोक महंगाई की दर 15 फीसदी के पार पहुंची है. इससे पहले साल 1998 के दिसंबर महीने में थोक महंगाई 15 फीसदी के लगभग रही थी.
डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड...