न्यूूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास

खेल

न्यूूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के मैच में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया। बता दें की उन्होंने 366 गेंद पर 240 रन की पारी खेली।

वैसे बता दें की रचिन रवींद्र केे टेस्ट करियर का यह पहला शतक है और वो भी दोहरा। उन्होंने 26 चौके और तीन छक्कों की मदद से ये शतक पूरा किया। वह अपने पहले टेस्ट शतक में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं

रचिन रवींद्र ने मैथ्यू सिंक्लेयर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। सिंक्लेयर ने 1999 में अपना पहला टेस्ट शतक लगया था और उसमें 214 रन की पारी खेली थी। रचिन रवींद्र ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए अपने पहले टेस्ट शतक में 240 रन बना दिए।

Back to Top