उन्नाव में बोले सीएम योगी, BJP राज में हर नौजवान को....

उत्तर प्रदेश

उन्नाव के भगवंतनगर कस्बा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत में सिद्धपीठ मां चंद्रिका को नमन किया। उन्होंने कहा कि उन्नाव महान साहित्यकारों की धरती है। इस पावन धरा को नमन है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दो चरणों में 191 सीटों पर हुए मतदान के रूझान यह बता रहे है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। दस सालों में पीएम मोदी ने भारत में जो उल्लेखनीय परिवर्तन किये हैं। उसके बाद हर व्यक्ति यहीं चाहता है कि नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनें।

भगवंतनगर कस्बा में आयोजित जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंच पर भव्य स्वागत किया। उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार साक्षी महाराज ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित और परिवहन मंत्री दयाषंकर सिंह भी मौजूद रहे।इस अवसर पर विपक्ष पर जुबानी वार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल 2014 से पहले गरीब भूख और चिकित्सा के अभाव में मरता था। रसोई गैस के सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग होती थी। लेकिन 2014 के बाद भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में नौजवानों के हाथों में तमंचा होता था। वहीं भाजपा राज में हर नौजवान को टेबलेट दिया जा रहा है।

Back to Top