साईमा सैयद ने देश में बेटियों का नाम किया ऊंचा
खेल Feb 21, 2021राजस्थान के जोधपुर की बेटी साईमा सैयद ने देश में बेटियों का नाम ऊंचा किया है. साईमा ने 80 किलोमीटर की एंडयूरेंस रेस में ब्रोंज मैडल के साथ क्वालीफाई कर वन स्टार राइडर बनने की उपलब्धि हासिल की है. साईमा देश की पहली ऐसी महिला घुड़सवार बन गई हैं, जिसने ये मुकाम हासिल किया है. साईमा ने इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी, गुजरात चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में 17 व 18 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में प्रतियोगिता में भाग लिया था.
इसमें 80 किमी की प्रतियोगिता में देश की विख्यात घुड़सवारों के साथ प्रतिस्पर्धा...