CM यादव ने गदा घुमाई, विधायक रामनिवास रावत के माथे में लगी, विडिओ वायरल..

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के गुना जिले में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान विधायक रामनिवास रावत उस समय घायल होने से बाल-बाल बच गये, जब उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव की गदा लग गयी। यह घटना दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राजगढ़ में अपने उम्मीदवार रोडमल नागर के समर्थन में भाजपा द्वारा आयोजित रोड शो के दौरान हुई। 

दरअसल, चुनावी रथ पर सवार मुख्यमंत्री यादव को भीड़ में से किसी ने गदा उपहार में दी। जैसे ही यादव ने गदा घुमाई, वह गलती से पास खड़े रामनिवास रावत को लग गई। गलती का एहसास होने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत गदा किसी और को सौंप दी और खुद रावत की चोट देखने लगे। उन्होंने माफी के तौर पर अपनी पगड़ी भी उतार दी और रावत के सिर पर रख दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से छह बार कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्हें ओबीसी वर्ग का बड़ा नेता माना जाता है। 

बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव तलवारबाजी, गदा युद्ध और कुश्ती में अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं। तलवार से लड़ने की क्षमता दिखाने वाले उनके कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। जनवरी में, जबलपुर में एक सम्मान समारोह के दौरान, यादव को एक तलवार भेंट की गई, जिसे उन्होंने उत्साहपूर्वक लहराया, जिससे भीड़ 'जय जय श्री राम' के नारे लगाने लगी।

Back to Top