छत्तीसगढ़ : कांकेर में कांग्रेस पर जमकर बरसे गृहमंत्री शाह

छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जान फूंक दी है। पार्टियों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में आज गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपनी जनसभा में नक्सलवाद का भी जिक्र किया। बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों के लिए मतदान होना है।

अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया। नक्सलवाद की वजह से आदिवासियों के घर तक बिजली नहीं पहुंच रही। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि बचे हुए नक्सली सरेंडर कर दो वरना लड़ाई का परिणाम आप जानते हो।

"70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज: अमित शाहगृहमंत्री अमित शाह ने जनता से सवाल करते हुए कहा, “कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए उनलोगों ने क्या किया? प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अब आगे सरकार की गारंटी है कि 70 साल से अधिक उम्र के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।”

Back to Top