राहुल गांधी ने आज मतदान को लेकर देशवासियों से की अपील

देश

देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता आज 1202 उम्मीदवारों से 88 सांसद चुनेंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मतदान को लेकर देशवासियों से एक अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि मेरे प्यारे देशवासियों, देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।

आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है। उनका केरल की वायनाड सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के के. सुरेंद्रन से मुकाबला है। वह इस सीट पर लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Back to Top