कोविड के कहर के बाद चीन में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

विदेश

कोरोना वायरस का कहर झेल चुके चीन के लिए अब एक अलर्ट जारी हुआ है। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ये अलर्ट जारी किया गया है। खबरों के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, आज देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 

केन्द्र की ओर से आज आंधी-तूफान के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया और देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में जानकारी दी कि आज अपराह्न 02 बजे से गुरुवार को अपराह्न 02 बजे तक गुइझोउ, गुआंग्शी, हुनान, हुबेई, जियांग्शी, अनहुई और झेजियांग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

कुछ क्षेत्रों में अधिकतम वर्षा 120 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसी कारण यहां पर स्कूलों छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। केन्द्र की ओर से संभावित सडक़ जल जमाव तथा यातायात भीड़ के कारण चालकों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है

Back to Top