IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, तोड़ा RCB का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मैच यादगार बन गया है। इस मैच में पिछले कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए है। इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना है।

 

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन का पहाडऩुमा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नाम दर्ज था।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 263/5 का स्कोर बनाया था। बुधवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 31 रन से शिकस्त दी है। मुंबई इंडियंस ने मैच में पांच विकेट गंवाकर 246 रन बनाए हैं।

Back to Top