फ्रांस में कोविड-19 से 24 घंटों में 131 मौतें

विदेश

फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 131 नई मौतें हुई हैं। आधिकारिक आंकड़ों से इस बात की पुष्टि हुई। सरकार द्वारा सोमवार को जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हुए गंभीर हालत के मरीजों की संख्या में 22 मार्च के बाद से पहली बार दो हजार के नीचे की गिरावट देखी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांस सरकार की रिपोर्ट के हवाले से कहा, "अस्पतालों में 17 हजार 589 और नर्सिग होम्स में 10 हजार 650 मौतों के साथ ही देश में अब तक महामारी के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 28 हजार 239 हो गया है।"

वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 19 हजार 15 है, जो रविवार के मुकाबले 346 कम है। वहीं, जिन लोगों को जिंदा रहने के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है, उनकी संख्या में एक दिन में 89 की कमी के साथ ही यह आंकड़ा 1 हजार 998 रहा।

देश में अब तक 14 लाख 2 हजार 903 लोग कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं, जिनमें से उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 61 हजार 728 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

फ्रांस सरकार ने सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के सख्त नियमों में और ढील दी। समुद्र तट के कम जोखिम वाले क्षेत्र फिर से खुल गए हैं, जहां मछली पकड़ने और सर्फि ग की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, लोगों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

Back to Top