इंदौर में कथा सुनाएंगे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री....

मध्यप्रदेश

इंदौर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की कथा होने वाली है. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं. पुलिस ने भी वाहन चालकों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इसके चलते कथास्थल के आसपास अनेक रास्तों पर यातायात परिवर्तित रहेगा. 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी मेला ग्राउण्ड में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा भजन एवं आरती शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8 बजे तक होगी. इस दौरान कथा में आने वाले की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है.

भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रद्धालु अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराहा, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे. मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले आईएसबीटी बस स्टैंड में वाहन पार्क कर सकेंगे.

धार, झाबुआ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सुपर कॉरिडोर होते आईएसबीटी बस स्टैंड में पार्क होंगे. खंडवा एवं इंदौर शहर की ओर से आने वाले वाहन समस्त श्रद्धालु अपने वाहन कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास स्थित आईटीआई ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर सकेंगे.

Back to Top