CG में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अंधड़, बारिश के बाद भी राजधानी का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही उमस भी बढ़ी है. अनुमान है कि प्रदेश में अगले दो दिन आंधी, बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. बीती रात राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अंधड़, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. वहीं बुधवार को आसमान पर 50 फीसदी बादल थे. दोपहर से धूप भी खिली. अधिकतम तापमान रायपुर में 39.2, माना में 39.4, बिलासपुर में 40.4, पेण्ड्रारोड में 39, अंबिकापुर में 38, जगदलपुर में 38, दुर्ग में 39.2 और राजनांदगांव में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी में दोपहर बाद उमस बढ़ गई. यहां नमी 52-30 प्रतिशत तक थी. मौसम केंद्र ने गुरुवार को प्रदेश में एक- दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री तिल्दा और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री अंबिकापुर का दर्ज किया है. आज राजधानी में बादल छाए रहने की संभावना है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Back to Top