कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है : पीएम मोदी

देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी उपस्थित रहीं। पीएम मोदी ने इस दौरान पुडुचेरी विकास के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की नीति थी, कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने मत्स्यपालन मंत्रालय वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे, मैं हैरान था। सच ये है कि वर्तमान एनडीए सरकार ने 2019 में मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया था। पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप मुझे पुडुचेरी के लिए अपना मैनिफेस्टो साझा करने के लिए कहेंगे तो मैं कहूंगा कि हम पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि NDA पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता है। बेस्ट से मेरा मतलब है - बी फॉर बिजनेस हब, ई फार एजुकेशन हब। एस फॉर स्प्रिचुअल हब और टी फार टूरिज्म हब। कांग्रेस की हाई कमान सरकार ने सहकारी समितियों का प्रबंधन सही तरीके से नहीं किया। मैं गुजरात से आता हूं, जहां सहकारी आंदोलन ने कई लोगों का जीवन बदल दिया है। NDA सरकार पुडुचेरी में सहकारी क्षेत्र को जीवंत करने के लिए काम करेगी।

 

Back to Top