राजनांदगांव नगर निगम में फर्जीवाड़ा, भाजपा पार्षद ने की जांच की मांग

छत्तीसगढ़

राजनांदगांव नगर निगम में फर्जीवाड़े की शिकायत की जांच को लेकर भाजपा पार्षद नगर निगम कार्यालय पहुंचे और आयुक्त से इस मामले में जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि, भाजपा पार्षद दल ने राजनांदगांव नगर निगम पहुंचकर नगर निगम में फर्जी बिल लगाकर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत आयुक्त से की है भाजपा ने आरोप लगाया है कि लगातार अखबारों में फर्जीवाड़े को लेकर खबर प्रकाशित हो रही है बावजूद इसके कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

भाजपा पार्षद दल ने आज राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा कि माइक अलाउंस के नाम से नगर निगम द्वारा फर्जी भी लगा कर फर्जीवाड़ा किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम कोरोना तथा विभिन्न जानकारियों के लिए मुनादी कराई जाती है मुनादी के लिए माइक अलाउंस के माध्यम से लोगों को सूचना दी जाती है इसी बिल में फर्जीवाड़े की शिकायत भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त से कार्यालय पहुंचकर की है और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

वहीं आवेदन में उन्होंने कहा कि नगर निगम में लाखों की फर्जीवाड़े की शिकायत समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है यदि समाचार पत्र में प्रकाशित विभाग के अधिकारियों व बाबुओं के ऊपर आरोप प्रत्यारोप की शिकायत की गई है जिससे नगर निगम की छवि खराब हो रही है अतः इस फर्जीवाड़े की जांच कर दोषियों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए जिसको लेकर भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा।

Back to Top