यूपी में अनलॉक, योगी सरकार की बढ़ी चिंता

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश से कोरोना लॉकडाउन हटाने के बाद योगी सरकार की यह चिंता है कि कहीं दोबारा लापरवाही हुई तो समस्या फिर बढ़ न जाएं। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन हटाने के बाद भी राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। CMO की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, "उत्तर प्रदेश में सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। रात्रि कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 14,000 है। सभी जिलो में 600 से कम एक्टिव केस हैं।"

सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, बुधवार को राज्य के सभी जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खोले जाएंगे। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर रोक लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी, लेकिन वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी।

आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 40 दिन बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। सोमवार को 727 नए मरीज मिले, जबकि 81 मरीजों की जान चली गई थी। सबसे अधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज महज 38 मिले हैं। सिर्फ 53 मरीज लखनऊ में मिले थे।

Back to Top