ग्वालियर : अटल बिहारी मल्टी आर्ट कांपलेक्स का काम अटका, भुगतान को लेकर बनी विवाद की स्थिति

मध्यप्रदेश

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए अटल बिहारी मल्टी आर्ट कांपलेक्स को इतना लंबा समय गुजरने के बाद भी शुरू नहीं हो पा रहा है। मल्टी आर्ट कांपलेक्स का कुछ काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है साथ ही भुगतान को लेकर भी विवादों की स्थिति बनी हुई है हालांकि इस बीच कई बार इसके उद्घाटन को लेकर कोशिश की जा चुकी है लेकिन जेयू प्रबंधन की उदासीनता के चलते मल्टी आर्ट कांपलेक्स का विवाद जस का तस बना हुआ है

विश्वविद्यालय के बीच भुगतान को लेकर विवाद की स्थिति
दरअसल कई बार निर्माण कंपनी पीआईयू और विश्वविद्यालय के बीच भुगतान को लेकर विवाद की स्थिति बन चुकी है लेकिन कई बार आपसी बातचीत के बाद भी अभी तक पूर्ण रूप से इस पूरे मामले का निपटारा नहीं हो सका है। जिसके चलते मल्टी आर्ट कंपलेक्स के अंदर के इंटीरियर का कुछ काम अभी भी बाकी है लेकिन इस आधे अधूरे मल्टी आर्ट कंपलेक्स के उद्घाटन कराने की असफल तैयारी प्रबंधन कई बार कर चुका है लेकिन आज तक मल्टी आर्ट कांपलेक्स शुरू नहीं हो पाया है। हालांकी अब निर्माण करने वाली सरकारी एजेंसी जल्द ही इसका काम पूरा करने की बात कह रही है तो वही विश्वविद्यालय प्रबंधन भी जल्द ही पूरे विवाद का निपटारा कर इसका काम पूरा कर इसे शुरू करने की बात कह रहे हैं।

मल्टी आर्ट कांपलेक्स का उद्घाटन करवाना एक बड़ी चुनौती
बता दें की अटल बिहारी मल्टी आर्ट कांपलेक्स जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। शुरुआत में इसकी लागत 14 करोड़ रुपए रखी गई थी लेकिन जैसे ही काम शुरू हुआ यह पूरा प्रोजेक्ट विवादों में पड़ गया। जिसके बाद बढ़ते बढ़ते इसकी लागत 22 करोड़ रुपए से ज्यादा तक पहुंच गई। अब स्थिति यह हो गई है की जेयू प्रबंधन के लिए मल्टी आर्ट कांपलेक्स का काम पूरा करवा कर इसका उद्घाटन कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

 

Back to Top