छत्तीसगढ़ : इस स्वतंत्रता दिवस पर 25 स्कूलों के 1200 बच्चे करेंगे व्यायाम..

छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार स्कूली बच्चे शासन की बहुप्रतिक्षित योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी और सामाजिक एकता थीम पर व्यायाम प्रदर्शन करते दिखाई देंगे। बता दें कि 25 स्कूलों के 1200 बच्चे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं स्कूली बच्चों को चोट लगने, डिहाइड्रेशन व स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर 12 बच्चों के लिए महज 1 कंपाउंडर मैदान में मौजूद हैं।

शिक्षा विभाग इस मामले पर पूरी सुविधाएं होने की बात कह रहा है। 13 अगस्त को व्यायाम प्रदर्शन, नृत्य और परेड का फायनल रिर्हसल होगा। 15 अगस्त को नरहरदेव मैदान में देश के आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दिन छग शासन के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार नरहरदेव मैदान में ध्वजारोहण करेंगे, जिसकी तैयारी जोरो पर है। प्रशासन, पुलिस, स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।

Back to Top