छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार की मची धूम...

छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा जिले में छत्तीसगढ़ का लोक पर्व हरेली धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि इस पर्व पर किसानों की समृद्धि और खुशहाली के इस पर्व पर किसान नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करते हैं। हरेली को छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार की संज्ञा दी जाती है।

जांजगीर-चांपा जिले में हरेली त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है हरेली के दिन किसान अपने कृषि औजारो की पूजा करने के साथ अपने कुल देवता और ग्राम देवता की पूजा भी करते हैं। इस दिन बैल, भैंस और गाय को बीमारी से बचाने के लिए बगरंडा और नमक खिलाने की परंपरा है।

लिहाजा, गाँव में यादव समाज के लोग सुबह से ही सभी घरों में जाकर गाय, बैल और भैंसों को नमक और बगरंडा की पत्ती खिलाते हैं। हरेली में गाँव व शहरों में नारियल फेंक प्रतियोगिता भी शुरू हो गई है। युवा और बच्चो की टोली सुबह पूजा-अर्चना के बाद गाँव के चौक-चौराहों में नारियल फेंक और गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता करते है।

Back to Top