विधायक संजय पाठक का बड़ा बयान कहा, कांग्रेस में ऐसा कोई नहीं जो मुझे प्रलोभन दे सके

मध्यप्रदेश

बीजेपी में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक में शामिल होने आए विजयराधोगढ़ से विधायक संजय पाठक ने कहा है कि कांग्रेस में ऐसा कोई नही है जो मुझे प्रलोभन दे सके। वहीं, विजयपुर से विधायक सीताराम आदिवासी को दिए गए मंत्री पद के ऑफर को संजय पाठक ने गलत बताया।

कांग्रेस की वर्तमान स्थिति
कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर संजय ने कहा है कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में नही था, कांग्रेस ने 2 लाख का कर्ज माफ समेत कई वादे किए थे, लेकिन उनका कुछ नहीं हुआ। बावजूद इसके बीजेपी ने एक अवसर दिया, जनता ने 114 सीट दी, अब कांग्रेस पार्टी क्या कर रही है, ये सब जानते हैं। बेरोजगारों को भत्ता नही, किसानों का कर्ज माफ नही हुआ। मतदाता ऐसे में खुद को ठगा महसूस कर रहे है।

विधायकों के साथ उपेक्षा को लेकर संजय का बड़ा बयान
बीजेपी के विधायकों के साथ हो रही उपेक्षा को लेकर संजय ने कहा है कि बीजेपी में लोग उपेक्षित महसूस नहीं कर रहे, ये मनोवैज्ञानिक दबाव है। कांग्रेस में भी ऐसे लोग है जो योग्य है लेकिन उन्हें उचित स्थान नहीं मिला। मैं भी दूसरी पार्टी का हूं, मुझे भी सम्मान मिला, मंत्री बनाया, सम्मान में कोई कमी नही, लोगों को संतोष होना चाहिए। राजनीति मतदान और गणना तक होनी चाहिए, इसके बाद जनता का काम करना चाहिए।

Back to Top