मेजबान इंग्लैंड ने वनडे में क्लीन स्वीप के बाद ट्वेंटी-20 में भी दिखाई बादशाहत

खेल

स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान इंग्लैंड ने वनडे मैचों के बाद ट्वेंटी-20 सीरीज में भी पाकिस्तान को 2-1 से पटखनी दे दी है। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और तीसरे ट्वेंटी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने वनडे में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम की। जेसन रॉय को उनकी शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

वेबसाइट क्रिकइन्फो के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली लेकिन जेसन रॉय ने 64 रनों की पारी खेलकर उनके प्रदर्शन पर पानी फेर दिया। रिजवान के अलावा पाकिस्तान की टीम में अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका। फखर जमां ने 24 रनों की पारी खेली।

सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज ट्वेंटी-20 शतक लगाने वाले लियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके वहीं एक विकेट मोईन अली के खाते में गया।

 

Back to Top