UP में गर्मी का कहर जारी, लू को लेकर जारी अलर्ट

उत्तर प्रदेश

सूबे में गर्मी ने अपनी सितम दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 50 से अधिक जिलों में ताप लहर यानी लू को लेकर चेतावनी जारी की है, जो अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगी। सूबे में अभी तापमान में और बढोतरी देखने को मिलेगी, बारिश की कोई संभावना अभी नजर नहीं आ रही है। लू को ध्यान में रखते हुए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सूबे में 24 अप्रैल को राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। दोपहर के समय बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलें। इसके साथ हमें पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखना होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है।

Back to Top