प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में इन लोगों को मिलता है गारंटी लोन, जान लें

देश, व्यापार

आज हम आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके तहत मुख्य तौर पर 18 पारंपरिक व्यापारों से जोड़े लोगों को सरकार की ओर से कई प्रकार की सहायता दी जाती है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि इस योजना के तहत लाभार्थी क्या-क्या फायदे उठा सकते हैं।

केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थियों को कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन 500 रुपए का स्टाइपैंड भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही इसेंटिव देने का भी प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में लाभार्थियों को टूलिकट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए दिए जाते हैं।

इस योजना के तहत लाभार्थी लोन भी हासिल कर सकते हैं। योजना के तहत पहले एक लाख और फिर इसे चुकाने पर अतिरिक्त दो लाख रुपए का लोन देने का प्रावधान है। लाभार्थी को ये लोन बिना किसी गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है।

Back to Top