अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकते हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी अगस्त में अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकते हैं। 27 से 29 अगस्त तक राष्ट्रपति का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह 27 अगस्त को विशेष विमान से अमौसी हवसी अड्डे पहुंचेंगे। 28 अगस्त को गोरखपुर में आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। वह गुरु गोरक्षनाथ यूनिवर्सिटी में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे।

बताया जा रहा है कि अगस्त महीने में लखनऊ से अयोध्या तक राष्ट्रपति कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। 29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से रामनाथ कोविंद रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। रेलवे ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। हालांकि रेलवे की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि विगत 25 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन के जरिए दिल्ली के सफदरजंग से कानपुर पहुंचे थे। वह अपने पैतृक गांव पहुंचे थे।

यहां अपने परिजनों और करीबियों से मुलाकात करने के बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से ही वह कानपुर से लखनऊ लौट आए थे। अपने गांव पहुंचने के बाद महामहिम कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, मैं कहीं भी रहूं, मेरे गांव की मिट्टी की खुशबू और मेरे गांव के निवासियों की यादें हमेशा मेरे हृदय में विद्यमान रहती हैं। मेरे लिए परौंख सिर्फ एक गांव नहीं है, ये मेरी मातृभूमि है, जहां से मुझे हमेशा आगे बढ़कर देश-सेवा की प्रेरणा मिलती रही।

Back to Top