इस चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे : प्रियंका गांधी वाड्रा

उत्तर प्रदेश

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और शिक्षा के बजट में कथित कटौती के मुद्दों को लेकर मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे हैं जिन पर युवाओं को डटे रहना चाहिए।

 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में 'उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई। 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी। लेकिन योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट। क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा। युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना।' 

 

 

 

अपने अगले आधिकारिक ट्वीट में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने लिखा है कि, 'योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने 5 सालों में उप्र के शिक्षा बजट में भारी कटौती की। बजट ज्यादा मिलता तो युवाओं को नए विवि, इंटरनेट, छात्रवृत्तियां, लाइब्रेरी व हॉस्टल मिलते। युवाओं यही इस चुनाव का असली एजेंडा है। इस पर सवाल पूछिए व जो भटकाए, उसको वोट की ताकत से करारा जवाब दीजिए।'  

Back to Top