समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कोरोना पॉजिटिव

देश

राजधानी दिल्ली में चल रही कोरोना की तीसरी लहर के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौतम ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करट्रे हुए इस बारे में जानकरी दी है। 

 

उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट में जानकारी दी है कि वह पिछले चार दिनों से हल्के बुखार और खांसी की वजह से होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने सोमवार को अपना कोविड टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

 

 

 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी 4 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। केजरीवाल जिनमें हल्के लक्षण थे 9 जनवरी को संक्रमण से ठीक ह गए। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पिछली लहरों में संक्रमित हो चुके हैं।

Back to Top