अभी भी जिंदा है छोटा राजन!

देश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आज अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की खबरों का दिल्ली एम्स की ओर से खंडन किया गया है। कई मीडिया खबरों में छोटा राजन की कोरोना संक्रमण से मौत होने का दावा किए जाने के बाद दिल्ली एम्स ने बयान जारी कर कहा कि वह अभी जिंदा है और उसका कोरोना का इलाज चल रहा है।

मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी छोटा राजन को पिछले माह की 26 तारीख को तबीयत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना पॉजिटिव हो गया था।

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार करने के बाद भारत लाया गया था। इसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। 61 साल के अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन के खिलाफ मुंबई में कम से कम 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Back to Top