कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर से सोने की कीमत में तेजी

व्यापार

देश में तेजी से फैले रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर से सोने की कीमत में तेजी आई है। हालांकि चांदी की कीमत में गिरावट रखने को मिली है। आज वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 59 रुपए की तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 47,654 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।

पिछले कारोबारी सत्र में ये सोना 47,595 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 10.30 बजे के करीब सोना 47706 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज जुलाई सिल्वर वायदा भाव 31 रुपए की गिरावट के साथ 71,650 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुला। पिछले कोरोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 71,681 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। आज यह 71900 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड करती नजर आई।

 

Back to Top