श्रीलंकाई दौरे के लिए BCCI ने की भारतीय टीम की घोषणा, धवन को कप्तानी, भुवी को मिली उपकप्तानी

खेल

बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए आज गुरुवार देर रात भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी का भार सौंपा गया है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साथ खेले हैं।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिकल और कृष्णप्पा गौतम को भी श्रीलंका जाने वाली टीम में मौका मिला है। श्रीलंकाई दौरे में भारतीय टीम जुलाई में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलेगी।

13 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा। दूसरा वनडे 16 और तीसरा 18 जुलाई खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का पहला मैच 21, दूसरा 23 और तीसरा और अंतिम मुकाबला 25 जुलाई को होगा।

श्रीलंका जाने वाली टीम इस प्रकार है...

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पी. शॉ, डी पडिक्कल, आर गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, एम. पांडे, एच. पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), एस सैमसन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर चाहर , के गौतम, के पांड्या, कुलदीप यादव, वी चक्रवर्ती, डी चाहर, एन सैनी, चेतन सकारिया।

 

Back to Top