कोरोना प्रोटोकॉल के बीच हैम्पशायर बाउल मैदान पर Team India ने बहाया पसीना

खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। ये मुकाबला साउथम्पट्टन में होगा। भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हैम्पशायर बाउल मैदान पर जमकर पसीना बहाया। रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, रिषभ पंत सहित कई स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। अभी टीम इंडिया यहां कड़े कोरोना प्रोटोकॉल में तैयारी कर रही है।

बीसीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कप्तान विराट कोहली मास्क लगाकर स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह हमारी पहली ग्रुप ट्रेनिंग थी और यह काफी तेज थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

वीडियो में रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वहीं खिलाड़ियों ने स्लिप में कैच लपकने का भी जमकर अभ्यास किया।

 

Back to Top