पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : बजरंग दल

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : विहिप, बजरंग दल कोरिया जिला के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल उनकी गर्भवती पत्नी 8 वर्षीय मासूम बेटे की जघन्य तरीके से की गई हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की है। उसके बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बंधु प्रकाश पाल परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर हत्यारों को मृत्यु दंड दिया जाए। पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू की जाए, तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंगलादेश भेजा जाए।

बजरंग दल सदैव हिन्दू हितों के लिए अग्रसर
जिला संयोजक अभय जसवाल ने कहा कि बजरंग दल सदैव हिन्दू हितों के लिए अग्रसर रहा है और जिस प्रकार पश्चिम बंगाल में बार-बार निर्दोष हिन्दुओं की सुनियोजित ठंग से हत्या की जा रही है और हिन्दू हितों को ठेस पहुंचाने का काम ममता सरकार कर रही है, उनको सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। इस पर बजरंग दल चुप बैठने वाला नहीं है और हम राष्ट्रपति से यह अनुरोध करते है कि पश्चिम बंगाल में देश विरोधी गतिविधियां चरम पर हैं।

तत्काल एनआरसी लागू करने की मांग
पश्चिम बंगाल सरकार वोटों के लालच में बंगलादेशी मुस्लिमों को पश्चिम बंगाल में घुसपैठ करा रही है, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा है। इसलिए पश्चिम बंगाल में तत्काल एनआरसी लागू की जाए एवं सरकार को बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर विभाग मंत्री अमित श्रीवास्तव, विभाग संयोजक रतन केसवानी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप सोनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेश सोनी, विष्णु साहू, चंदन गुप्ता, साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Back to Top