रेलवे आज से चला रहा है विशेष ट्रेनें

देश

भारतीय रेलवे लोगों की सुविधा को देखते हुए निरंतर ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. विशेष रूप से बिहार तथा यूपी के बीच चलने वाली ट्रेनों को ज्यादा संख्या में बहाल किया जा रहा है. इसी क्रम में अब पूर्व मध्य रेल आज मतलब 19 सितंबर से पटना से गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य 02 जोड़ी मतलब 04 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल कर रहा है. इन यात्री विशेष ट्रेनों में यात्रा के चलते लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है.

देखें ट्रेनों का टाइम शेड्यूल:-
> ट्रेन नंबर 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू यात्री विशेष 19 सितंबर से अगली तहरीर तक पटना से रात 8 बजे प्रस्थान करेगी. जो सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 04.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू यात्री विशेष 20 सितंबर से अगली तहरीर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 05.35 बजे चलेगी तथा सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 02.40 बजे पटना पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 03335 पटना-गया मेमू यात्री विशेष 19 सितंबर से अगली तहरीर तक पटना से 05.00 बजे चलेगी तथा सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.08 बजे गया पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 03336 गया-पटना मेमू यात्री विशेष 19 सितंबर से अगली तहरीर तक गया से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी. जो सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07.15 बजे पटना पहुंचेगी.

Back to Top