महंगाई को लेकर केन्द्र पर फिर बरसे राहुल गांधी

देश

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से महंगाई को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ अखबारों की सुर्खियों को लगाकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फोटो में अखबारों की सुर्खियों को शेयर किया है।

राहुल गांधी द्वारा ट्वीटर पर शेयर इस फोटो में लिखा है कि महंगाई की मार, रसोई के बजट में लगी आग, महंगाई: डीजल के दामों में वृद्धि से माल की आवक प्रभावित, सब्जियों के दाम बढ़े, महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान, महंगाई से देश की जनता परेशान, किसानों की नहीं हो रही कोई सुनवाई और कोरोना के साथ-साथ अब महंगाई से जूझ रही है जनता। उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि महंगाई का विकास।

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के कारण भी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार राहुल गांधी के निशाने पर बनी है। वह कई बार इस कानूनों को वापस लेने की मांग कर चुके हैं।

 

Back to Top