भगवान केदारनाथ मंदिर परिसर में फोटो और वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज करने का हालिया वीडियो वायरल होने के बाद उठाया गया है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं। 

इन बोर्ड पर पर लिखा है कि, 'मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें; मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सख्त वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।' वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर प्रशासन ने लोगों से "सभ्य कपड़े" पहनने और मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाने से परहेज करने के लिए भी कहा गया है। हिंदी और अंग्रेजी में लिखे बोर्डों पर यह भी लिखा है कि आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रमुख अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है कि एक धार्मिक स्थान एक निश्चित विश्वास प्रणाली का पालन करता है और भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे। 

Back to Top