MGR की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग लिए किया काम

देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु की MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि यूनिवर्सिटी में आज 70 प्रतिशत महिलाओं को डिग्री मिल रही है। पीएम मोदी ने MGR की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग लिए काम किया, तमिल लोगों के लिए उन्होंने अपने जीवन को समर्पित किया।

दुनिया के लिए एक झटके की तरह आई कोरोना महामारी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी दुनिया के लिए एक झटके की तरह आई, मगर इस संकट के समय में भारत ने विश्व के लिए काम किया। भारत में कोरोना के संकट को कम पर रोका गया, अब वैक्सीन बनाने के मामले में भी भारत आगे है। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की नज़रें भारत पर हैं और भारत के युवाओं से विश्व को उम्मीदें हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 6 वर्षों में पूरे देश में मेडिकल सीटों को बढ़ाया गया है, साथ ही AIIMS की संख्याओं को भी बढ़ा दिया गया है। देश में अब 15 से ज्यादा एम्स पर काम जारी है।

विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत योजना
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आज विश्व की सबसे बड़ी योजना है, जिसमे देश में करोड़ों लोगों को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिल रहा है। स्टूडेंट्स से पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को भी बनाए रखें, ताकि आपके साथ-साथ मरीजों को भी उम्मीद दिखाई दे।

Back to Top