अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बढे कच्चे तेल के भाव....जानिए पेट्रोल-डीजल का दाम

व्यापार

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरेल के पार पहुंच गया है. हालांकि, लंबे वक़्त से पेट्रोल-डीजल के दाम राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर हैं. आज यानी 24 जनवरी 2024 की बात करें तो भारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल एवं डीजल के दाम स्थिर हैं, जबकि विभिन्न राज्यों के शहरों में तेल के दामों में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (शुक्रवार) ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 82.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं तथा डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) की कीमत आज 76.98 प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 26 जनवरी को भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में कोई परिवर्तन नहीं किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता एवं चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन (Fuel Price) के भाव जस के तस हैं. 

 

IOCL के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये एवं एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये पर ही है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अतिरिक्त चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है

 

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-

पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.

Back to Top