अगर 18 दिसंबर तक नहीं करवाई बैंक अकाउंट की KYC , तो ग्राहकों को उठाना पड़ेगा यह नुकसान

देश, व्यापार

आपका, हमारा और कई लोगों को बैंक खाता होता है और उसे आप महीने दो महीने में मेंटन करते रहते होंगेे। अगर नहीं करते है तो आपको खाते में लेन देन करना जरूरी है, जिससे की ये चालू रहे। ऐसे में आपका खाता अगर पंजाब नेशनल बैंक में है तो आज हम आपके लिए एक बड़े ही काम की खबर लाए है। 

खबर ये है कि बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने की जानकारी दी गई है। अगर आप बैंक की और से जारी इस अपडेट पर ध्यान नहीं देते है तो आपका खाता बंद हो जाएगा। 

 

जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 18 दिसंबर 2023 तक का समय अपने ग्राहकों को दिया गया है। इस समय में ग्राहकों को बैंक जाकर ये काम करवाना होता है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आरबीआई की गाइलाइन्स के अनुसार खाता फ्रीज कर दिया जाएगा।

Back to Top