छत्तीसगढ़ : कांग्रेस सरकार ने दी जनता को राहत, बिजली बिल किया हाफ

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देते हुए एक बड़ा वादा पूरा किया है। ये वादा है बिजली बिल हाफ का। जी हां, बढ़ती हुई मंहगाई में बढ़ी हुई बिजली की कीमत ने आम उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया था लेकिन अब प्रति यूनिट बिजली बिल आधा होने से जनता में खुशी की लहर है। भूपेश सरकार जो कहा, सो किया...

देखिए ये रिपोर्ट-
1 अप्रेल 2019 से अब प्रदेश वासियों को सस्ते दरों पर बिजली प्राप्त हो रही है। क्योंकि सरकार ने छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ कर दिया है। कांग्रेस ने चुनाव से पहले प्रदेशवासियों से वादा किया था, कि सत्ता में आए तो बिजली बिल हाफ कर देगी। सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन महीने के भीतर इस वादे को पूरा कर दिया। उन्होंने मार्च में बजट में सत्र में इसका क्रियान्वयन शुरू करा दिया। 1 अप्रेल से बिजली बिल को हाफ कर दिया। अब प्रदेश में 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ हो गया है। पहले लोगों को प्रति यूनिट 5.30 पैसे देने पड़ते थे, अब वे 2.75 पैसे प्रति यूनिट दे रहे हैं।

भूपेश सरकार ने जनता के बिजली बिल को किया हाफ
वहीं सरकार की ओर से वादा पूरा किए जाने के बाद आम जनता बेहद खुश हैं। कल तक उन्हें जहाँ 500 से 1000 रुपये बिल चुकाने पड़ते थे, अब वे 250 से 500 रुपये तक चुका रहे हैं। वास्तव में छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादक राज्यों में अग्रणी राज्य है। यह राज्य बिजली में सरप्लस राज्य है। बावजूद इसके अभी तक इस राज्य के लोगों को बिजली ही महंगे दरों मिलती थी लेकिन भूपेश सरकार जनता के इस तकलीफ को न सिर्फ समझा, बल्कि उसे तत्काल अपने वादे को पूरा करते हुए दूर भी कर दिया। आज जनता के घरों में बिजली की रोशनी भी है, आधे बिल के साथ चेहरे पर खुशी भी।

Back to Top