अगले हफ्ते बंगाल दौरे पर जाएंगे अमित शाह

देश

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई दफा राज्य का दौरा किया था. अब विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह फिर अगले हफ्ते पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं. बता दें कि यह विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का पहला बंगाल दौरा होगा. सूत्रों के अनुसार, वह सितंबर की शुरुआत में बंगाल जा सकते हैं. वे उत्तर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.

बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं पता है. वहीं, उत्तर बंगाल के भाजपा के प्रभारी सायंतन बसु ने भी कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, किन्तु भाजपा सूत्रों का कहना है कि अमित शाह सितंबर के पहले हफ्ते में बंगाल दौरे पर आ सकते हैं. विधानसभा चुनाव के फ़ौरन बाद उत्तर बंगाल में अलग राज्य की मांग उठने लगी थी. खासकर उत्तर बंगाल से भाजपा के दो सांसद जॉन बारला और मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने यह मांग की है.



बता दें कि जॉन बारला ने पहली बार अलग राज्य की मांग उठाई थी. उसके बाद इन दोनों सांसदों को मंत्री भी बनाया किया. मंत्री बनने के बाद से ही इन दोनों ने फिर से अलग राज्य की मांग की थी. बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान ने इस मांग का समर्थन किया था. दिलीप घोष ने भी उत्तर बंगाल में अलग सूबे की मांग का समर्थन किया था.

Back to Top