आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर, एक और मौत

उत्तर प्रदेश

यूपी के आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में शनिवार को एक और जान चली गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक वृद्ध महिला ने शनिवार सुबह अंतिम साँस ली। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत अंतिम संस्कार के लिए शव को बैग में पैक कर परिजनों को सौंप दे दिया था।

 

मेडिकल कॉलेज के कोरोना नोडल डॉ. नियाज हसन ने कहा है कि मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली इलाके की रहने वाली 60 साल की महिला शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई की गई थी। उसकी हालत बहुत ही नाजुक थी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर महिला का उपचार भी शुरू कर दिया गया था। शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे महिला ने इलाज के बीच दम तोड़ दिया।

 

 

 

तीसरी लहर के तहत जिले में यह चौथी तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीसरी जान गई है। जिसके पूर्व कंधरापुर व मेंहनगर क्षेत्र की रहने वाली एक-एक महिलाओं ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ा था तो वहीं एक अन्य की मौत जहानागंज थाना क्षेत्र में होम आइसोलेशन के बीच हो चुकी थी।

 

Back to Top