चांदी की कीमत में आया 2000 रुपये से ज्यादा का उछाल

व्यापार

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 14 दिसंबर, 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. महंगा होने के साथ ही सोने का भाव 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बरकरार है. वहीं, चांदी की कीमत 73 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 62454 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 73694 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61201 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज प्रातः 62454 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज प्रातः 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 62204 रुपये पहुंच गई हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 57208 रुपये का हो गया है. इसके अतिरिक्त, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने की कीमत 46841 पर आ गई हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 36536 रुपये में आ गया है. इसके अतिरिक्त, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73694 रुपये की हो गई है.

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:- 

आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

Back to Top