52,275 पर बंद हुआ सेंसेक्स!

व्यापार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखी गई। BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52।94 अंक मतलब 0।10 फीसदी की बढ़त के साथ 52,275।57 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 11।90 अंक मतलब 0।08 फीसदी की गिरावट के साथ 15,739।75 पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग तथा PSU शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

 

इन शेयरों में रही तेजी:-

BSE पर कारोबार बंद होते वक़्त टेक महिन्द्रा सबसे ज्यादा 1।53% उछला। भारतीय एयरटेल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाइटन, डाक्टर रेड्डी, आईटीसी, मारुति, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, TCS, सनफार्मा, M&M, बजाज फाइनेंस तथा Bajaj Auto के शेयर में तेजी रही। वहीं, SBI, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, पावर ग्रिड, ICICI Bank, अल्ट्रा टेक सीमेंट, रिलायंस, एलटी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ONGC, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, NTPC तथा एशियन पेंट के शेयर में गिरावट देखी गई है।

 

 

 

आज के TOP-5 गेनर तथा लूजर्स शेयर:-

NSE पर आज टाटा मोटर्स, टेक महिन्द्रा, IOC, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक के शेयर में तेजी रही। वहीं, Hindalco, टाटा स्टील, कोटक बैंक, Jsw steel तथा HDFC के शेयर में गिरावट देखी गई है।

 

3,344 कंपनियों के शेयरों में हुए कारोबार:-

बीएसई पर कारोबार बंद होते वक़्त, लगभग 3,344 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुए। इनमें 1,839 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 1,365 कंपनियों के शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं। आज का कुल मार्केट कैप 2,29,58,710।82 रुपये रहा।

Back to Top