मप्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या ढाई सौ के पार, 14 मौत

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में पीड़ितों का आंकड़ा 256 पर पहुंच गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। इंदौर में मरीज 151 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के मरीज की संख्या 256 हो गई है। इंदौर में 151, भोपाल में 61, जबलपुर में आठ, उज्जैन में आठ, मुरैना में 12, खरगोन में चार, बड़वानी में तीन, ग्वालियर, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें इंदौर में नौ, उज्जैन में दो और भोपाल, खरगोन व छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 11 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं 23 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 208 मरीजों की स्थिति स्थिर है। राज्य में अब तक 3323 नमूने लिए गए जिनमें से 2530 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 141 नमूने रिजेक्ट हुए हैं।

Back to Top