केजरीवाल ने की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं

देश

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी एड़ी चोटी तक का जोर लगा रही है। इस समय यह पार्टी जनता को लुभाने के लिए अपने प्रयासों में आगे बढ़ती चली जा रही है। यहाँ राजनीतिक दलों में एक-दूसरे से आगे रहने की होड़ मची हुई है। इस कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा की सभी महिलाओं के लिए कई खास घोषणाएं की हैं। जी दरअसल हाल ही में की गई अपनी घोषणा में केजरीवाल ने कहा, ‘जिन महिलाओं को गृह आधार योजना नहीं मिलती, उनके खाते में हर महीने 1000 रुपये डालें जाएंगे।’

 

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी गोवा के विकास के लिए प्लान तैयार कर रही कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या-क्या करेंगे। किसी और पार्टी को आपसे मतलब नहीं है, उन्हें केवल गोवा को लूटने से मतलब है।’ इसी के साथ AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो हम गृह आधार योजना में अभी जो डेढ़ हजार मिल रहा है उसे बढ़ाकर ढाई हजार महीना करेंगे।’

 

केवल यही नहीं बल्कि केजरीवाल ने यह भी कहा कि, '18 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने गृह आधार योजना के तहत दिए जाएंगे।' इस दौरान बजट को लेकर उन्होंने कहा, 'हर महिला को 1-1 हजार देने के लिए 500 करोड़ रुपये चाहिए। गोवा का बजट 22000 करोड़ रुपये हैं। लेकिन जब कोई फ्लाईओवर बनता है, या किसी सड़क का निर्माण होता है तो 22000 करोड़ का 20 प्रतिशत यानी लगभग 4400 करोड़ रुपये करप्शन में चले जाते हैं। हम इसी 4400 करोड़ को बचाएंगे और सभी महिलाओं को 1-1 हजार रुपये देंगे।' वहीं आगे उन्होंने कहा, 'मैंने गोवा के लिए फ्री बिजली की घोषणा की, बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की। तीर्थयात्रा का ऐलान किया और महिलाओं को 1-1 हजार देने का वादा किया, यह सारा खर्चा अगर मिला दिया जाए, तो 1 हजार करोड़ रुपये बैठेगा।'

 

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल फ्रीबीज (Freebies) दे रहा है। हम इस देश की हवा बदल रहे हैं। अभी तक सारी फ्रीबीज नेताओं को मिलती थी, मंत्रियों को 4000 हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। तो क्या जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं मिलनी चाहिए? हम जनता को फ्री बिजली देते हैं, तो वो (विपक्ष) कहते हैं कि केजरीवाल फ्रीबी दे रहा है।' इसी के साथ केजरीवाल ने कहा, 'जो नेताओं को मिल रहा है वह Freebie है, जो जनता को मिल रहा है वह उनका हक है!'

Back to Top