भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 227 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी

खेल

भले ही चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 227 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी हो। लेकिन इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे थे।
मैच में चार विकेट हासिल करने वाले बुमराह लिलीए लॉसनए बिशप के अनोखे क्लब में शामिल हो गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के नाम केवल 18 टेस्ट मैचों में 83 विकेट हो गए हैं। इससे पहले तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिलीए ज्योफ लॉसन और इयान बिशप भी 18 मैचों में इतने ही विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑलराउंडर इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 18 टेस्ट मैचों में 73 विकेट हासिल किए थे। जबकि मोहम्मद शमी ने इतने ही मैचों में 66 विकेट झटके हैं।

Back to Top