छत्तीसगढ़ में 2 फीसद से भी नीचे पहुंची कोरोना संक्रमण दर

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लगभग तीन माह के हाहाकार के बाद अब राज्य में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के कगार पर है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य की औसत संक्रमण दो फीसद से भी नीचे आ गई है। हालांकि बस्तर क्षेत्र में संक्रमण दर के आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बस्तर और बीजापुर जिलों का संक्रमण चार फीसद के करीब है।

बता दें कि दूसरी लहर का कहर शुरू होने के बाद पहली बार बीते रविवार को राज्य में संक्रमण दर 1.5 फीसद रही। बीते 24 घंटे में 32 हजार 428 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें 459 कोरोना संक्रमण के नए केस मिले। राज्य के कई जिलों में बीते रविवार को संक्रमण के नए मामलों की तादाद ईकाई में रह गई। किन्तु बस्तर जिले में सबसे अधिक 45 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा बीजापुर और जांजगीर-चांपा में 37-37 नए संक्रमित मिले। बस्तर में 901 मरीज और बीजापुर में 944 एक्टिव केस हैं।

बीते 24 घंटे में कुल 6 संक्रमितों की जान गई है। ये सभी मौतें बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा और कोरिया जिले में हुई है। बता दें कि मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद ऐसा पहली दफा हुआ है। औसतन अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 160 प्रतिदिन रहा है। इससे पहले 12 जून को 11 मरीजों की जान गई थी।

Back to Top