राम मंदिर के लिए इकट्ठे किए गए चंदे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यानी सोमवार को भाजपा पर राम मंदिर को लेकर सवाल उठाये हैं। जी दरअसल राम मंदिर के लिए इकट्ठे किए गए चंदे को लेकर उन्होंने सवाल किये हैं। आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में BJP पार्टी से इस चंदे का हिसाब मांगा है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा को राम मंदिर के लिए एकत्र किए गए चंदे का हिसाब देना चाहिए। वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त 2020 में रखी थी।

ऐसे में बीते दिनों ही BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये दान करने के लिए कहा था। इसी के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा से चंदे का हिसाब मांगा है। हाल ही में अपने बयान में उन्होंने कहा, "पहले तो ये बताएं कि जो शिला पूजन किए और पैसे ले गए थे उसका हिसाब क्या है? मतलब ये धंधा ही बना लिया है क्या।" इसके अलावा वह यह भी बोले कि, 'साल 1992 में भाजपा ने शिला पूजन किया था और करोड़ो ने धन एकत्र किया था। बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि उसने पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे किया। राम मंदिर निर्माण के लिए कितने पैसे और ईंटें इकट्ठी की गई, इसका खुलासा किया जाना चाहिए।'

वैसे उनके इस बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के पास राम मंदिर खातर पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने मंदिर के निर्माण में कोई योगदान नहीं दिया है।' वैसे आप जानते ही होंगे कि राम मंदिर को लेकर काफी समय से विवाद हो रहा था जो अब खत्म हो चुका है।

Back to Top