बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज : सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 116.55 अंकों की बढ़त के साथ खुला

व्यापार

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर मार्केट हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 116.55 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.50 अंकों की बढ़त के साथ खुला। तीन अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11151.65 के स्तर पर खुला।

निफ्टी 11256.50 के स्तर पर खुला
जानकारी के अनुसार 116.55 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 37435.08 के स्तर पर खुला। वहीं हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को 34.50 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11256.50 के स्तर पर खुला। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 70.34 के स्तर पर पहुंचा। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 70.44 के स्तर पर बंद हुआ था।

पेट्रोल व डीजल की मूल्य में गिरावट का दौर थमा
इसी के साथ पेट्रोल व डीजल की मूल्य में पिछले छह दिन से चल रही गिरावट का दौर बुधवार को थम गया। पिछले छह दिन में पेट्रोल 1.82 रुपये प्रति लीटर व डीजल 80 पैसे सस्ता हुआ। बुधवार प्रातः काल राजधानी में पेट्रोल व डीजल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं आया व यह पुराने स्तर पर ही बना रहा। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के रेट में 25 पैसे प्रति लीटर व डीजल के रेट में 12 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी।

 

Back to Top