मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा हो सकते हैं गिरफ्तार

देश

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी का खौफ सताने लगा है। ऐसा होने से पहले ही उन्होंने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है। इस मामले में ईडी उनके विरुद्ध जल्द कार्रवाई कर सकती है। यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा से भी जुड़ा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनोज अरोड़ा और रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है। ईडी का दावा है कि मनोज अरोड़ा इस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में काफी महत्वपूर्ण व्यक्ति है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी पर 6 फरवरी तक रोक लगी हुई है। अरोड़ा पर आरोप है कि उसने वाड्रा की अघोषित संपत्तियों के लिए पैसे उपलब्ध करवाए। ईडी का मानना है कि उसे सारी संपत्तियों के बारे में पूरी जानकारी है।

 

Back to Top