T20 Match: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी करारी मात

खेल

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। टीम ने बांग्लादेश में चल रहे इस ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 25 रन से शिकस्त दी है। अफगानिस्तान की तरफ से टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 84 रनों की पारी खेली। टीम ने यह जीत गेंदबाज मुजीब उर रहमान के शानदार प्रदर्शन के बदौलत हासिल की।

अफगान टीम की लगातार दूसरी जीत
इस सीरीज में ये अफगान टीम की लगातार दूसरी जीत रही और अब वो 8 अंक के साथ पहले स्थान पर आ गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। मो. नबी ने 54 गेंदों पर तीन चौके व 7 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए जबकि असगर अफगान ने 37 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। टीम के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं पहली पारी में बांग्लादेश की तरफ से मो. सैफुद्दीन ने चार जबकि शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।

जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई और मैच 25 रन से गंवा दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे बड़ी पारी महमूदुल्लाह ने खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 44 रन बनाए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मजीब उर रहमान ने चार, जबकि फरीद मलिक, राशिद खान व गुलबदीन नैब को दो-दो विकेट हासिल हुए।

Back to Top